Breaking News

आरक्षण नीति पर आधारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन (सिस्टा)

आरक्षण नीति पर आधारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर  कार्यशाला का आयोजन  (सिस्टा)

     क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र ,पाथाखेड़ा में  2 अगस्त 2022 को किया गया । जिसमें कोल इंडिया एससी/ एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन सिस्टा  के  सभी इकाई के सदस्यों छतरपुर वन ,छतरपुर टू ,क्षेत्रीय कार्यशाला,  तवा वन ,तवा दो और कामन।  सदस्यों ने भाग लिया ।कोल इंडिया एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन सिस्टा के पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश चौकीकर ने बताया कि प्रशिक्षण क्षेत्र के संपर्क अधिकारी श्री दिवाकर लोनारे साहब ने संविधान में कौन कौन से  प्रावधान,अनुच्छेद है, अनुसूचित जाति ,जनजाति के लोगों के अधिकारों का उल्लेख किया गया है ।और किन किन अनुच्छेदों के द्वारा  आरक्षण दिया जाता है  संविधान में कौन कौन से अनुच्छेद में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अधिकारों का उल्लेख किया गया है और आरक्षण का लाभ दिया जाता है। विस्तार से बताया और हमारी इस कंपनी में कौन कौन सा रोस्टर रजिस्टर का पालन किया जाता है ,पदोन्नति में किस प्रकार से रोस्टर रजिस्टर भरा जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है । निश्चित ही ऐसे आरक्षण नीति पर आधारित प्रशिक्षण से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कामगारों को इसका लाभ मिलेगा और अपने  हक एवं अधिकारों को प्राप्त करने में उन्हें मदद मिलेगी।

कैलाश चौकीकर

 अध्यक्ष

कोल इंडिया एससी /एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन सिस्टा ,पाथाखेड़ा क्षेत्र।

Check Also

दशहरा अशोका विजय दशमी धम्म प्रवर्तन दिन है सभी का मंगल हो

🔊 इस खबर को सुने Kaliram दशहरा अशोका विजय दशमी बुद्ध प्रवर्तन दिन है सबका …