घर घर वंदना भजन कार्यक्रम की शुरूआत की सुजाता महिला मंडल ने।
सुजाता महिला मंडल शोभापुर कालोनी ने 25 जुलाई 21 दीन रविवार दोपहर 12 बजे से अषाढ़ पुर्णिमा के दीन से तीन महीने होने वाले वर्षावास में घर घर वंदना कार्यक्रम की शुरूआत की,घर घर वंदना कार्यक्रम की शुरूआत सुजाता महिला मंडल ने भीमसेना के जिला प्रभारी संतोष चौकीककर के घर से की। बताया गया कि सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला आठनेरे के नेतृत्व में महिला मंडल की महिलाएं श्री चौकीकर के घर पहुंची,बुद्ध और बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प की माला पहनाने हुए पुजाअर्चना की, त्रिशरण पंचशील वंदना ली, पश्चात उपासक द्वारा वर्षावास धम्म के भजनों के महत्व पर प्रकाश डाला, फिर बाबासाहेब आंबेडकर व बुद्ध के भजन महिलाओं ने गाया।इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला चौकीकर, कमला खातरकर, आशा झरबडे, सुरभी चौकीकर, निलम बामने अर्चना मानकर, अनिता चौकीकर,रेखा वामनकर, आशा खातरकर, सुमन गुलबाके,जया चौकीकर,सरोज चौकीकर, ललीता झारे, कविता उबनारे,इमला झरबडे,किरण शाक्य,सुकवंति खातरकर,ज्योति, सरिता नियम श्री किरण तायड़े, नंदकिशोर सोनारे आदि मौजूद प्रमुख थे।