म.प्र.के छतरपुर जिले में दबंगों द्वारा दलितों के साथ अत्याचार कम होने थमने का नाम नही ले रहा है। आते दिन दलितों की महिलाओं के साथ छेड़खानी, छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की घटनाएं की रिपोर्ट पुलिस के तक नही जा पाते पीडितों को बंधक बनाया जाना जाने से मारने की धमकी से दलित परिवार भयभीत बना हुआ है।मप्र छतरपुर जिला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है, जहां आयेदिन दलितों के साथ जातिगत अत्याचार हो रहे है।अभी हाल ही में सोशल मीडिया में छतरपुर जिले के राजनगर पुलिस थाना क्षेत्र के बंदरगढ गांव में खेत में काम जाने से मना करने पर एक दलित परिवार के दो भाईयों के साथ मारपीट के बाद घर में घुसकर गर्भवती महिला और बच्चों के साथ भी मारपीट करने घटना दबंगों द्वारा होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित गर्भवती महिला ने सोशल मीडिया में बताया की उनके पति और देवर ने बिमारी के चलते गांव के दबंग पटेल के खेत में काम करने जाने से मना कर दिया था। दबंगों ने पहले उसके पति और देवर के साथ मारपीट की फिर शाम के समय दबंगों ने उसके साथ मारपीट दुर्यव्यवहार बच्चों के साथ भी मारपीट करने की और पीड़ित पुलिस के पास न जा पाये इसके लिए दबंगों ने घर में ही बंधक बना लिया। पीड़िता ने बताया कि दबंग दरिंदों ने मदद करने वाले को जान से मारने की धमकी दे डाली।विगत चार दिनों से पीड़ित दलित परिवार भुखा प्यासा तड़पते रहा लेकिन राजनगर पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश शर्मा घटना से अनभिज्ञ रहे। पत्रकारो द्वारा जानकारी देने पश्चात पुलिस घटना स्थल जाते है और पीड़िता महिला परिवार का बयान लेकर मामला दर्ज करते है।यह बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के शासन में दलितों के हाल ।
Check Also
दलित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर मांगी इच्छामृत्यु
🔊 इस खबर को सुने Kaliram दलित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर मांगी इच्छामृत्यु …