इंद्रदेव को प्रसन्न करने नाबालिग लड़कियों के कपड़े उतारकर पूरे गांव में घुमाया, महिलाएं कर रही थी गाना-बजाना
दमोह: एक ओर हम चांद पर जाने की बात करते हैं तो दूसरी ओर अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहे हैं। अंधविश्वास का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है, जहां बारिश नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाबालिग लड़कियों को बिना कपड़ों के गांवभर घुमाया गया है।दरअसल मामला जबेरा तहसील के अमदर गांव का है, जहां पर लंबे समय से पानी नहीं गिरने के कारण महिलाओं ने एकत्रित होकर करीब आधा दर्जन नाबालिक बच्चियों को पूरी तरह से नग्न कर गांव मे घुमाया। हद तो तब पार हो गई, जब इन बच्चियों के कंधे पर मूसल रखकर उसमे एक मेढक को लटकाया गया।वहीं, इस दौरान महिलाएं ढोलक लेकर गाना-बजाना भी किया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामला बवाल मचा हुआ है। यहां की महिलाओं का कहना है कि पानी न गिरने के कारण धान की फसल चौपट हो रही है और ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होकर जल्द बारिश करेंगे। इस पूरे मामले में दमोह पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए…..