Breaking News

आबकारी विभाग ने किया सूने मकान में तोड़फोड़

*आबकारी विभाग ने किया सूने मकान में तोड़फोड़*

घटना ग्राम डाबरढाना ग्राम पंचायत आमढाना में संगीता बाई धुर्वे के घर पर सारणी आबकारी विभाग द्वारा सूने मकान में तोड़फोड़ किया तथा राशन व गुल्ली के तेल से भरी कैन को फोड़ दिया गया। निर्दोष दंपत्ति और उनकी बेवा मां के सामने अब घर खर्च सकंट में।

जयस संगठन के निरिक्षण में पाया कि घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था आबकारी विभाग ने घर में घुसकर सामान को पुरा बिखरा दिया। 15 लीटर की कैन में भरा गुल्ली का तेल में संबल मारकर बिखरा दिया। घर पर रखा हुआ राशन को भी बिखराया साथ ही लड्डू बनाने के लिए रखे महुआ को तालाब में डाल दिया गया इसी के साथ घर में रखे ₹10,000 रूपये,एक जोड़ी पायल, तथा मंगलसूत्र को फेंक दिया गया। उसके बाद से अभी तक यह समान गुम है

घोड़ाडोंगरी जयस संगठन के अध्यक्ष जगदीश नर्रे ने बताया की इस घटना से जयस संगठन एवं समस्त आदिवासी समाज आक्रोश में है तथा उनकी भावनाओं को बहुत अधिक आहत हुआ है जिसको देखते हुए समस्त आदिवासी जयस संगठन मिलकर आबकारी विभाग का घेराव करेंगे तथा निर्दोष दंपत्ति के हुए नुकसान का मुआवजा की मांग करेंगे।*आबकारी विभाग ने किया सूने मकान में तोड़फोड़*
घटना ग्राम डाबरढाना ग्राम पंचायत आमढाना में संगीता बाई धुर्वे के घर पर सारणी आबकारी विभाग द्वारा सूने मकान में तोड़फोड़ किया तथा राशन व गुल्ली के तेल से भरी कैन को फोड़ दिया गया। निर्दोष दंपत्ति और उनकी बेवा मां के सामने अब घर खर्च सकंट में।
जयस संगठन के निरिक्षण में पाया कि घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था आबकारी विभाग ने घर में घुसकर सामान को पुरा बिखरा दिया। 15 लीटर की कैन में भरा गुल्ली का तेल में संबल मारकर बिखरा दिया। घर पर रखा हुआ राशन को भी बिखराया साथ ही लड्डू बनाने के लिए रखे महुआ को तालाब में डाल दिया गया इसी के साथ घर में रखे ₹10,000 रूपये,एक जोड़ी पायल, तथा मंगलसूत्र को फेंक दिया गया। उसके बाद से अभी तक यह समान गुम है
घोड़ाडोंगरी जयस संगठन के अध्यक्ष जगदीश नर्रे ने बताया की इस घटना से जयस संगठन एवं समस्त आदिवासी समाज आक्रोश में है तथा उनकी भावनाओं को बहुत अधिक आहत हुआ है जिसको देखते हुए समस्त आदिवासी जयस संगठन मिलकर आबकारी विभाग का घेराव करेंगे तथा निर्दोष दंपत्ति के हुए नुकसान का मुआवजा की मांग करेंगे।

Check Also

दशहरा अशोका विजय दशमी धम्म प्रवर्तन दिन है सभी का मंगल हो

🔊 इस खबर को सुने Kaliram दशहरा अशोका विजय दशमी बुद्ध प्रवर्तन दिन है सबका …