Breaking News

दक्षिण राज्यों में आरपीआई अंबेडकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े करेगी।28अगस्त को पार्टी की लाइव वीडियो कान्फ्रेंस

आरपीआई (अंबेडकर) पार्टी की 28 अगस्त 2020 को लाइव वीडियो कान्फ्रेंस हुई।आरपीआई (ए) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.बोजा अप्पाराव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो डॉ.वी रमाय्यन , दक्षिण भारत के अध्यक्ष श्री सी एम नायडू की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुई।जिसमें तामिलनाडु,पांडीचेरी,केरल, तेलंगाना आंध्र प्रदेश,कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी खड़े करने का निर्णय लिया है।

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में *तमिलनाडु* के डॉ. रामायण वेलायुदम, *केरल* के श्री सुकुमारन, *तेलगांना* के श्री ममिन्दला नारायण एवं श्रीमती सुभद्रा रेड्डी तथा *कर्नाटक* के श्री जलाल शेख, श्री ए बी होशमनी, श्रीमती जयंती मिलाना, श्री सैयद एवं *आंध्र प्रदेश* के विटा वराह प्रसाद ,श्री पी. जॉन बाबू ,श्री प्रवीण कुमार शाम्मील थे। कान्फ्रेंस में करोना महामारी को रोकने के लिए सरकार व्दारा ध्यान केन्द्रित कर योग कदम उठाने तथा जरूरतमंदों की समय पर मदत करने में असफल केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने तथा केन्द्र सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं का जनता के लिए कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करना तथा करोनाकाल में वर्तमान में सभी स्कूलों, सिनेमा हॉल, धर्मस्थलो को खोलने की मांग भारत सरकार से की गई । सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सही तरीके से सुनिश्चित करने । राज्यों के खेतिहर मजदूर, राजमिस्त्री , श्रमिकों ओर मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने तथा गरीबों व्दारा अपने निवास हेतु शासकीय भुमी पर जो कब्जा किया है उसे जबरन हटाने के प्रयास का विरोध करना और गरीबों को भूमि के पट्टे देने की मांग को लेकर पार्टी लाकडाऊन के पश्चात आंदोलन करेंगी ।
आदि विषयों पर चर्चा हुई।

Check Also

समाज का प्रतिनिधित्व करने के बजाय पार्टी के चापलूस हरिजन नेता बन कर रह गए ।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram जब 1952 में प्रथम चुनाव के दौरान बाबा साहेब …