सारनी – विगत दिनों शोभापुर कालोनी के वार्ड 33की दलित महिला आशा बेले के साथ मारपीट के मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मारपीट का मामला प्रकाश में एवं राजनैतिक सुुुुरखी में आने के बाद जिले के सामाजिक फोटोछाप राजनीतिक लोगो का ज्ञापन सोपना शुरू हो गया है। दलित महिला को दलित न होने की प्रमाण दे कर पीड़ित महिला के विरुद्ध माहौल बनाने का
प्रयास कर रहे है।वहीं शर्मसार अनुसूचित जाति मंडल के कार्यकर्ताओं ने भले ही दिखावे से ही लेकिन महिला के साथ मारपीट करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का ज्ञापन तो दिया है।आर एस एस इस देश के मूलनिवासी एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के प्रति क्या भाव पालिसी रखते हैं, गोपनीय रूप से जानकारी ली जा सकती है।सनद् रहे कि भाजपा आरएसएस की राजनैतिक विंग है। जाति और वर्ण व्यवस्था की समर्थक है।भला भाजपा के लोग दलितों के प्रति कैसे रवैया रखेंगे समझना चाहिए।
Check Also
मठारदेव मेले की सभी तैयारियां पूरी हुई 12जनवरी को विधीवतरूप से शुरू होगा मेला ।
🔊 इस खबर को सुने Kaliram – मठारदेव मेला की सभी तैयारियां पूरी,12 जनवरी को …