Breaking News

वैसाख पुर्णिमा को शोभापुर कालोनी में पंचशील ध्वजारोहण – बुद्ध जयंती हर्षोल्लास से मनाई।

वैसाख पुर्णिमा में शोभापुर कालोनी शोभापुर कालोनी पंचशील का ध्वजारोहण- बुद्ध जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।

मई 23 वैसा5ख पुर्णिमा में शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा प्रागंण में आम्बेडकरी उपासकों के द्वारा पंचशील ध्वजारोहण हुआ। पश्चात बाद विहार में बुद्ध वंदना पंचशील पवित्राण पाठ की गाथा, अष्टगाथा कहकर महाकारुणिक महामानव तथागत बुद्ध जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बौद्धाचार्य त्रिलोक लोखंडे आयुष्मति सरोज लोखंडे आयुष्मान कलिराम पाटिल आरपीआई प्रदेश महामंत्री,आयुष्मति निर्मला प्रेमदास जावलकर शिक्षक प्रमुखता से उपस्थित थे।

Check Also

शोभापुर कालोनी में स्थित नवीनीकरण सामुदायिक भवन का महाप्रबंधक श्री सोमेंदु कुण्डु द्वारा उद्घाटन।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शोभापुर कालोनी में स्थित नवीनीकरण सामुदायिक भवन का महाप्रबंधक …