Breaking News

रानीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का अवैध कारोबार

रानीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का अवैध कारोबार 

बैतूल जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सीमा माला प्रसाद के सट्टा जुआ के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश से सट्टा जैसे सामाजिक अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा है, सटोरियों और जुआरियों में पुलिस कार्यवाही का खौफ बना हुआ है। लेकिन जिले के कई पुलिस धाना क्षेत्रो में सट्टोरी मुंह चिढ़ाते हुए और सट्टा चला रहे है।सट्टे का धंधे के पीछे स्वयं बिचोलिए भ्रष्ट पुलिसकर्मीयो का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी तारतम्य में रानीपुर पुलिस थाना के लगभग दो ढाई सौ मीटर की दूरी पर रानीपुर बाजार मोहल्ले में सट्टापट्टी काटने का धंधा होने की खबर मिल रही है लेकिन पुलिस बेखबर बनी हुई है।इसी तरह आमढाना में बस स्टैंड के पीछे,मेहकार में बीच गांव में, दुधावानी, पांडरा चारगांव,जागड़ा, जुवाडी  में सट्टा पट्टी काटने का कार्य सुचना है। यहां तक सारनी पुलिस थाना क्षेत्र के सटोरिए सट्टा बंद होने का दम भरते हैं लेकिन बगडोना बस्ती माना नम्बर दो से सलैया मार्ग में साप्ताहिक बाजार के पास सट्टा पट्टी लेने का कार्य होता है। जानकारी के अनुसार सट्टा पट्टी लिखने ने सटोरियों से सट्टे के नम्बर लेने का तरीका बदल दिया गया है पहले सट्टा पर्ची लिखी थी जाती थी लेकिन अब डिजिटल तरिका अपनाया जा रहा है विश्वास में वाले से सीधे नम्बर लिए जा रहे, सट्टा खेलने वाला नम्बर पर्ची की फोटो खींच लेता पर्ची दे देता है।  अविश्वसनीय सुत्र बताते हैं कि सट्टोरी के संपर्क में कुछ पुलिस कर्मी है जो पुलिस कार्यवाही गतिविधियों की जानकारी सटोरि खवाडो को बताकर होशियार करते रहते है। जानकारी के अनुसार सट्टे का अवैध धंधा करने वाले बैतूल के रहने वाले कमीशन गांव के बेरोजगारों लोगों से सट्टा पट्टी काटने का कार्य करवाने की जानकारी होती है।

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …