Breaking News

धम्म भूमि काजल वानी में माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती

धम्म भूमि काजल वानी में माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती

16फरवरी 2022 को धम्म भूमि काजली में माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मति मीणा पाटिल और सातन कर ताई के द्वारा धम्म ध्वज को पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित किया और सामुहिक त्रिशरण पंचशील पुरी वन्दना का पठन किया गया पारिवारिक धम्म संगोष्ठी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मिलिंद बौद्ध साहब द्वारा माघ पूर्णिमा पर होने वाली चार घटनाओं का उल्लेख किया गया जिसमें पहली घटना विहारो की खोज, दूसरी घटना भगवान बुद्ध ने अपने महापरिनिर्वाण की की गई घोषणा ,तीसरी घटना भगवान बुद्ध के भिक्षा पात्र की भेंट ,चौथी घटना भंते आनंद का परिनिरवान पर प्रकाश डालते हुए ग्राम कनौजिया एवं ग्राम कजली में बुद्ध कालीन अवशेषों पर विस्तृत रूप में बताया गया और समाज में आयोजित कार्यक्रमो के संस्कारो में एक रुप्ता लाने के लिए चौथी मीटिंग का आयोजन कर सभी उपासक उपासिकों को अपने विचार रखने का मौका दिया गया जिसमें विशेषकर आदरणीय डॉक्टर सुखदेव डोंगरे जी द्वारा बौद्ध कालीन अवशेषों एवं संस्कारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आदरणीय डॉक्टर पी आर सोनारे साहब द्वारा आज के कार्यक्रम में हुई चर्चाओं पर प्रकाश डाला गया ऐसे ही आदरणीय प्रवीण बौद्ध जी के ओजस्वी विचारों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर और भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी दी गई।  दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया जिला शाखा बैतूल के जिलाध्यक्ष आदरणीय शंकर राव शेषकर द्वारा आज के इस कार्यक्रम में अपने विचार रखें गए शाखा के आदरणीय बी डी पाटील गणपति उबनारे, बी एल  अतुलकर, अजाब राव नागले, कन्हैया पाटिल  ,प्रभाकर उब नारे ,हरिदास सातन कर सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष आयुष्मति नालंदा शेष कर मालती चंदेलकर अंजू शेष कर गीता उबनारे धम्म संगोष्ठी की आयुष्मति पुष्पा पटेल जसवंती चौकीकर आदि द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Check Also

क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले का अभिवादन कर 191वी जयंती मनाई।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले को अभिवादन करते हुए 191वी …