Breaking News

खड़वा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मुलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया।

खड़वा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मुलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया।

खडंवा जिले में जयस एवं अजा-अजाज ने ग्राम दामखेड़ा, तहसील पुनासा में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी मुलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर डीजे के साथ आदिवासी धुनों पर थिरकते युवा-युवतियों ने अपनी भाषा, वेशभूसा, संस्कृति, अस्मिता को अपनाने का संकल्प लेते हुए गांव से लेकर कस्बे तक आदिवासी एकता का परिचय देते अनुशासन में निकले।ओमकारेश्वर, सनावद, टेमाचा, हरबंशपुरा समेत कई गांवो से हजारो की तादात में मूंदी पहुंचे, जहां विशाल जनसभा का आयोजन हुआ. जिसमें हेम राज बौद्ध नेशनल दलित मूवमेंट फार जस्टिस के स्टेट कॉर्डिनेटर, धर्मेंद्र अहिरवाल जयस पदाधिकारी,अर्जुन खंडेल पत्रकार, तुलसीराम पटेल एजुकेट गर्ल समेत हजारो समाजसेवी शामिल हुए!

Check Also

वन विभाग ने40 आदिवासी परिवारों के घरों पर चलाई जेसीबी मशीन किया बेघर।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram 40 आदिवासी परिवारों के घरों पर चलाई जेसीबी मशीन, …