Breaking News

संगठित होकर नीजिकरण का विरोध करना होगा-सुशील शर्मा

निजीकरण का  विरोध संगठित होकर करेंगे ——  सुशील शर्मा  —— सारनी — विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के    प्रांतीय  महामंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि निजीकरण के विरोध में भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्मिकों को संगठित होकर  कार्य करने की आवश्यकता है । श्री शर्मा विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन के 35 वे स्थापना    दिवस के  कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इसके पूर्व भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया । क्षेत्रीय  महामंत्री अंबादास सूने ने  यूनियन का वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि  संगठन पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम को बैतुल  पोलीटेक्नीक में शुरू करवाने के लिए प्रयास कर रहा है । 660  मेगावाट ईकाई को स्थापित  करने के लिए  प्रशसकीय   स्वीकृति , बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग के साथ ही डाक्टरो की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं ।   बैठक में मध्यप्रदेश  यूनाइटेड फोरम की मांगो पर संयोजक सोनू प्रताप पांडे ने  विस्तृत चर्चा की  ।  सुशील कुमार हारडिया  , चन्द्र सेन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये । आगामी  7 फरवरी को भोपाल में  विशाल रैली का आयोजन किया गया है । यह रैली  गोविन्दपुरा भोपाल से वल्लभ भवन तक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के  बाद संपन्न करने के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया जाएगा। फोरम की मांगो में प्रमुख केंद्र सरकार द्वारा वितरण कंपनियों के निजीकरण का विरोध एवं जारी स्टैण्डर्ड बिड डाकयूमेट को मध्यप्रदेश में  लागू नहीं किया जाए । प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारी/अधिकारीयो  को बिहार एवं  आधप्रदेश सरकार की तरह नियमित करना। मध्यप्रदेश राज्य  विद्युत मंडल के कार्मिको की पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन की तरह गारंटी लेकर पेंशन ट्रेजरी से दी जाए। अधिकारी/ कर्मचारीयो के सभी वर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए । कंपनी केडर के कार्मिको को एवं   संविदा कर्मीयो को 50 % साथ ही सेवा निवृत्त कार्मिकों को 25 % विद्युत  छुट देना। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थगित किये गये महंगाई भत्ता ओर वार्षिक वेतन वृद्धि का लागू कर  भुगतान किया जावे। इस मौके पर   संगठन के  जितेन्द्र वर्मा  ,  मनीष चौहान , अमित सल्लाम , संतोष प्रजापति , दिनेश मेवाडा , सोनू पठरिया , बाबू राव गीद , बाची नायडू , संदीप आरसे , प्रभुलाल यादव , प्रवीण कडवेकर , सतीश कुमार , बलराम बचले ,  गुलाब पटाहे , धर्मेश मालवीय , भैयालाल , आशीष उघड़े  के साथ अनेक सदस्य उपस्थित थे ।निजीकरण का विरोध संगठित होकर करेंगे —— सुशील शर्मा —— सारनी — विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि निजीकरण के विरोध में भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्मिकों को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है । श्री शर्मा विधुत मंडल कर्मचारी यूनियन के 35 वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इसके पूर्व भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया । क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने यूनियन का वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम को बैतुल पोलीटेक्नीक में शुरू करवाने के लिए प्रयास कर रहा है । 660 मेगावाट ईकाई को स्थापित करने के लिए प्रशसकीय स्वीकृति , बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग के साथ ही डाक्टरो की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं । बैठक में मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम की मांगो पर संयोजक सोनू प्रताप पांडे ने विस्तृत चर्चा की । सुशील कुमार हारडिया , चन्द्र सेन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये । आगामी 7 फरवरी को भोपाल में विशाल रैली का आयोजन किया गया है । यह रैली गोविन्दपुरा भोपाल से वल्लभ भवन तक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के बाद संपन्न करने के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया जाएगा। फोरम की मांगो में प्रमुख केंद्र सरकार द्वारा वितरण कंपनियों के निजीकरण का विरोध एवं जारी स्टैण्डर्ड बिड डाकयूमेट को मध्यप्रदेश में लागू नहीं किया जाए । प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारी/अधिकारीयो को बिहार एवं आधप्रदेश सरकार की तरह नियमित करना। मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल के कार्मिको की पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन की तरह गारंटी लेकर पेंशन ट्रेजरी से दी जाए। अधिकारी/ कर्मचारीयो के सभी वर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए । कंपनी केडर के कार्मिको को एवं संविदा कर्मीयो को 50 % साथ ही सेवा निवृत्त कार्मिकों को 25 % विद्युत छुट देना। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थगित किये गये महंगाई भत्ता ओर वार्षिक वेतन वृद्धि का लागू कर भुगतान किया जावे। इस मौके पर संगठन के जितेन्द्र वर्मा , मनीष चौहान , अमित सल्लाम , संतोष प्रजापति , दिनेश मेवाडा , सोनू पठरिया , बाबू राव गीद , बाची नायडू , संदीप आरसे , प्रभुलाल यादव , प्रवीण कडवेकर , सतीश कुमार , बलराम बचले , गुलाब पटाहे , धर्मेश मालवीय , भैयालाल , आशीष उघड़े के साथ अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Check Also

आमला विधानसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला, चुनावी सरगर्मी में कांग्रेस सुस्त भाजपा चुस्त

🔊 इस खबर को सुने Kaliram आमला विधानसभा सीट कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला …