Breaking News
Featured Video Play Icon

भारत सरकार मोदी केबिनेट का उच्च शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, गृहमंत्री सरदार पटेल, सुभाष चन्द्र बोस को अंग्रेजों द्वारा फांसी देने वाला अज्ञानी और हास्यप्रद विडियो,अज्ञानी और फेकु शिक्षा मंत्री से देश की उच्च शिक्षा और भविष्य कैसी होगी ।

  • सोशल मीडिया में भारत सरकार मोदी के केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का देश की आजादी में वीर शहीद नेताओं का विडियो खुब वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री देश की आजादी में वीर शहिदों का जीक्र कर रहे है,वे कह रहे है कि देश के वीर शहीद सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल, पंडित नेहरू वीर सावरकर, भगतसिंह, राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी थी ।

हमारे देश के ज्ञानवान उच्च शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के वीर शहिदों नेताओं इतिहास के संबंध में वक्त्व हास्यप्रद और अज्ञान से भरा हुआ विडियो है हमारे देश के शिक्षा मंत्री को यह ज्ञान नही है कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और गृहमंत्री सरदार पटेल अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटका दिया गया होता तो आजाद भारत में प्रथम प्रधानमंत्री, प्रथम गृहमंत्री कैसे हो ते। सुभाष चंद्र बोस मरने का मामला अभी रहस्य मय बना हुआ है। उक्त तीनों का अंग्रेजों द्वारा फांसी वाला इतिहास शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ लिया। ऐसे अज्ञानी और फेकु शिक्षा मंत्री इस देश के होंगे तो देश की उच्च शिक्षा और भविष्य कैसा होगा, सोचने का विषय है।

Check Also

निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल टिकट मिलने के मामले में असमंजस कांग्रेस ने सीट गंवाई ॽ

🔊 इस खबर को सुने Kaliram पुर्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बागरे के इस्तीफा मंजूरी …