Breaking News

हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में खेल एव युवक कल्याण बैतूल के मार्गदर्शन से उत्कल स्पोटर्स अकादमी समर कैम्प खिलाड़ियों को सीखा रहे खेल कौशल के हुनर — वरिष्ठ खिलाड़ी कोच रंजीत डोंगरे

 हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में खेल एव युवक कल्याण बैतूल के मार्गदर्शन से उत्कल स्पोटर्स अकादमी समर कैम्प खिलाड़ियों को सीखा रहे खेल कौशल के हुनर वरिष्ठ खिलाड़ी कोच रंजीत डोंगरे

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में खेल एव युवक कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में उत्कल स्पोटर्स अकादमी सारनी के माध्यम से ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का आयोजन किया गया हैं । खेल शिविर के कोच खिलाड़ी रंजीत डोंगरे एव सहायक कोच जय सिंदुर ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सारनी हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड में समर कैम्प 45 दिनों का आयोजन किया गया हैं | जिसमे जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील मालवीया मैडम खेल एव युवक कल्याण विभाग बैतूल व शैलेन्द्र शर्मा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक खेल प्रभारी खेल युवक कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में सारनी लगभग 100 से 120 बच्चो फुटबॉल, बॉलीवाल हेंडवाल , बास्केटबॉल , योगा , कराते, गीत संगीत इत्यादि खेलो व कला क्षेत्र का प्रशिक्षण मनोरंजन के साथ अनुशासन में सिखाया जा रहा हैं ।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी कोच रंजीत डोंगरे व अन्य कोच वरिष्ठ खिलाड़ियों के सहयोग से सुबह 6 बजे से 7,30 बजे तक एव शाम 5 बजे से 7 बजे तक विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण नगर के अनुभवी वरिष्ठ खिलाड़ीयो के माध्यम से खेलो के बेसिक गुण व स्किल व खेलो की बारीकियां को बताकर नगर के बच्चो व उभरते खिलाड़ियों को प्रतिदिन एक्सरसाइज के माध्यम व खेलो को अभ्यास करा कर उनको शारिरिक व मानसिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाया जा रहा । लगातार बच्चो को खेलो से जोड़ने का काम खेल शिविर के माध्यम से किया जा रहा हैं खेलो को महत्वपूर्ण रूप जीवन में लोग देकर खिलाड़ी बच्चे स्वस्थ रहे और शरीरिक रूप से मजबूत होकर खेलो के हुनर को सीखे ।खिलाड़ियों को वरिष्ठ ऑल इंडिया खिलाड़ी मुरारी सिन्दूर , प्रीतम सिन्दूर , श्याम डोंगरे, ऑल इंडिया खिलाड़ी वेकोलि क्षेत्र शय्युम अंसारी, खेल शिक्षक सुनील सूर्यवंशी ,रामा पवार, कराते कोच ब्लैकबर्ड सेकंड डाउन बिरंची महानंद , फुटबॉल खिलाड़ी जय सिंदुर , धीरज सोना , लखवीर डोंगरे, कीर्ति नायक, रामप्रसाद दास, आशीष डोंगरे ,राकेश डोंगरे , रोमांच डोंगरे , निखिल सोनी आदि अन्य नगर के खिलाड़ियों कला प्रेमियों सामजिक बन्धुओ के सहयोग साथ मार्गदर्शन में समर मे नगर के बच्चो को खेलो के हुनर खेल कोशल गुण सिखाया जा रहा हैं।

Check Also

सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नही लिखी आरोप न्याय पद यात्रा के दौरान जान का खतरा, म.प्र.महिला नही है सुरक्षित श्रीमती निशा बागरे

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ …