बाबा साहेब आंबेडकर के विचार-मानवता और संविधान विचारों पर १३२वी जयंती
१४अप्रेल२३को सारनी नगर पालिका क्षेत्र के शोभापुर कालोनी पाथाखेड़ा में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की १३२वी जयंती जन्म उत्सव सुजाता महिला मंडल के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। सुजाता महिला मंडल शोभापुर कालोनी की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला घनश्याम आठनेरे ने बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर के विचार, मानवता और संविधान पर वक्ता अपने विचार रखेंगे और साथ ही भीम और बुद्ध गीतों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीडी वैध म.प्र.अल्पसंख्यक आयोग के पुर्व सदस्य, बैतूल न्यायालय के अधिवक्ता नामदेव नागले, आरपीआई के प्रदेश महामंत्री कलिराम पाटिल, सुजाता महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष नालंदा शेषकर बौध्दचार्य त्रिलोक लोखंडे की गरिमामय उपस्थिति में होगे ।