Breaking News

डेॖस डिजाईनिंग प्रशिक्षण” का उद्घाटन हुआ”

डेॖस डिजाईनिंग प्रशिक्षण” का उद्घाटन हुआ”

आज दिनांक 3/3/2023 को खकराढाना ग्राम पंचायत धसेड में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) जिला बैतूल के माध्यम से सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम में ” डेॖस डिजाईनिंग प्रशिक्षण” का उद्घाटन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन युक्ति समाज सेवा सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है.

इस सिलाई प्रशिक्षण में धसेड, खकराढाना, सेमरताल, और जाजबोडी से 30 महिला प्रतिभागियों ने सिरकत की. यह 15 दिन का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत धसेड में पंचायत भवन में हो रहा है.

उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य शिवकली अरविंद वरकडे, सरपंच शांति गणेश उईके,किरण तायडे सामाजिक कार्यकर्ता, संजय तिवारी, सरपंच श्यामू उईके, रामकिशोर कहार और इस प्रोग्राम की प्रशिक्षक संगीता तायडे जी उपस्थित थी.

संजय तिवारी जी ने बताया कि यह प्रशिक्षण से आवश्यक व प्रचलन में जो कपड़े चल रहें हैं वह कपड़े आप लोगो को सिखाया जायेंगे. जिसमें ब्लाउज साधा और डिजाइनर, प्लाजो, पेटिकोट, लोअर आदि सिखाये जायेंगे. इसे आप अच्छे से सिखे और आपना स्वयं का रोजगार चालू कर सकते हैं. शिवकली अरविंद वरकडे जी ने सभी बहनों को ध्यान लगा कर सिखने को कहा. साथ ही इस प्रशिक्षण के लिए अपनी मशीन 15 दिनों के लिए देने को कहा और तूरंत मशीन लाने के लिए भी भेजा.

सरपंच शांति गणेश उईके जी ने सबको हार्दिक शुभकामनाएं दि और आशीर्वाद प्रेशित किया. शामू उईके जी ने मन लगा कर सभी कपड़े सिकने पर जोर दिया.और कहा कि यह बहुत अच्छा हुनर है अपनी आजीविका चलाने के लिए. प्रशिक्षक संगीता तायडे जी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह घर बैठे कमाई का अच्छा जरिया है.

कार्यक्रम का सफल संचालन किरण तायडे जी ने किया

 

Check Also

सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नही लिखी आरोप न्याय पद यात्रा के दौरान जान का खतरा, म.प्र.महिला नही है सुरक्षित श्रीमती निशा बागरे

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ …