ऑल इंडिया एससी ,एसटी, बीसी एम्पलाईज को-ऑर्डिनेशन कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय शोभापुर कॉलोनी में 75 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण किया।
पाथाखेड़ा । ऑल इंडिया एससी ,एसटी, बीसी एम्पलाईज को-ऑर्डिनेशन कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय शोभापुर कॉलोनी में 75 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर एवं मिठाई वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष तुलसीदास चंदेलकर, महासचिव संतोष कैथवास, प्रभारी किशोर हारले, संजय यादव, नंदेश पहाड़े, देवीलाल पंवार, दिनेश माडवे सहित दर्जनों कौंसिल सदस्य मौजूद रहे।