दिवंगत एम एवं बरोदे सदा स्मरण रहेंगे, किराड़ समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पाथाखेड़ा । गत 15 जनवरी 23को शोभापुर कालोनी में सम्पन्न हुए किराड़ समाज संगठन का सम्मलेन में दिवंगत एम एल बरोदे को किराड़ समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन में कहा गया कि किराड़ समाज से पाथाखेड़ा कोयला खदान में काम करने आने वाले पहले व्यक्ति थे। सामाजिक कार्य में दिवंगत बरोदे जी का भरपूर सहयोग रहा है। दिवंगत बरोदे कांग्रेस के सेवादल से जुड़े रहे हैं जिला मुख्यालय संगठक के पद पर रहे हैं 20सुत्रीय कार्य-क्रम के सदस्य रहे है। एक अच्छे मिलनसार मृदुभाषी नेता जी के नाम से उन्हें हर कोई नेता के नाम से जाने जाते सदा स्मरण रहेंगे।