संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ आपत्ति अपमान जनक टिप्पणी रेप सांग बनाकर सोशल मीडिया में वायरल से आहत और आक्रोशित आम्बेकरवादियो ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
4 weeks ago
सारनी की खबर
132 Views
संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ आपत्ति अपमान जनक टिप्पणी रेप सांग बनाकर सोशल मीडिया में वायरल से आहत और आक्रोशित आम्बेकरवादियो ने राष्ट्रपति के नाम सारनी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
सारनी।गत 1जनवरी 23 नये वर्ष महारो के भीमा कोरेगांव शौर्य दीन चंडीगढ़ निवासी सुप्रीम तिवारी रेप सिंगर,आलोक उपाध्याय प्रोड्यूसर,गौरव तिवारी कम्पोजर एवं अमीत कुमार कम्पोजर द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर को बलत्कारी , पाखंडी,चोर, अनपढ़ अज्ञानी आपत्ति अपमान जनक टिप्पणी का रेप सांग बनाकर सोशल मीडिया युट्युब पर वायरल किया गया है। बाबा साहेब आंबेडकर के नाम का आपत्ति अपमान जनक टिप्पणी से सभी आम्बेडकरी बुद्ध अनुयाई बुद्धि जीवि लोगों का आत्मिक आघात मानसिक ठेस आहत हुआ है।मनु ब्राम्हण जातिवादी शरारती तत्वों के खिलाफ सारनी एसडीओपी को ज्ञापन सोपते हुए उनके खिलाफ एफआईआर देश द्रोह की कार्यवाही की मांग की गई है।आम्बेडकरी संगठनों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, समता सैनिक दल, संघमित्रा महिला मंडल सारनी आम्बेडकरी जन संगठन साथ ही श्री कलिराम पाटिल,किरण तायड़े,विठ्ठोल ढोके,सीके थमके, विशाल कड़वे,आशीष खातरकर,अमन वानखेड़े, श्रीमती नंदा थमके सुशीला राउत, ममता चौकीकर,कंंचना ढोके, सीता नागले,अर्जून नागले,अर्विद मेश्राम, शंकर नारनरवरे, महादेव राउत,सुनील सहारे,गज्जू नागले,सुनील डोंगरे,विध्या थोरात, कोमल खंडाग्रे,साक्षी खडाग्रे, मीनाक्षी खडाग्रे, कलावती वानखेड़े,शेवन्ता हिवराडे,इंदु गोलाई,विजय कुमार धोगंडे आदि सेकंडों की संख्या में लोग ज्ञापन देने में शामिल थे।