Breaking News

मठारदेव मेले की सभी तैयारियां पूरी हुई 12जनवरी को विधीवतरूप से शुरू होगा मेला ।

मठारदेव मेला की सभी तैयारियां पूरी,12 जनवरी को विधीवतरुप से शुरू होगा मेला।

सारनी। श्रीश्री 1008 मठारदेव बाबा के मेले का शुभारंभ गुरुवार 12 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षदगण व अन्य अतिथि उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर हवन-पूजन, महाआरती व ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह 11.30 बजे फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारभ होगा। नगर पालिका परिषद ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने तैयारियों का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों की एक बैठक नपा सभाकक्ष में हुई।

 

नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में बुधवार 11 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक हुई। सौंपे गए दायित्वों की जानकारी उन्हें दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं टीम भावना के साथ मेले का कार्य करना है। उन्होंने कहा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर हर बार नपा की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की जाती है इसे बरकरार रखना है। इसके बाद सभी मेला स्थल पर पहुंचे। यहां तैयारियों का जायजा लिया। बिजली के कनेक्शन नहीं होने को लेकर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने एई टॉउन से तत्काल कनेक्शन करने को कहा। इस मौके पर टीआई रत्नाकर हिंगवे, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, भाजपा नेता कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, प्रकाश डेहरिया, प्रकाश शिवहरे, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, राजस्व उपनिरीक्षक हितेश शाक्य, विनायक बागडे, केएल सोनारे. दिलीप भालेराव, गुरुस्वामी एरूलू, महेश शर्मा, सुनील सहारे, श्रीपत काटोलकर, जीवन बोहित समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सीके मेश्राम ने सभी श्रद्धालुओं से मेला उद्घाटन अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Check Also

सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नही लिखी आरोप न्याय पद यात्रा के दौरान जान का खतरा, म.प्र.महिला नही है सुरक्षित श्रीमती निशा बागरे

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ …