छत्तीसगढ़ राज्य के कबिरधाम जिला के कवर्धा में मवशी उठाना,छिलना और मांस विक्रय नही करने अहिरवार समाज की बैठक हुई।
छत्तीसगढ़। दिनांक 13 नवंबर 2022 को प्रांतीय अहिरवार समाज समिति जिला इकाई कबीरधाम की बैठक जिला सामुदायिक भवन संविधान नगर कवर्धा में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रमुख बिंदु मवेशी छिलना तथा माँस विक्रय को प्रतिबंधित करना था।।
जिसमें जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी गण साथ ही साथ कवर्धा जिले के आम नागरिक गण उपस्थित थे ।जिसमें सर्वसम्मति तथा एक स्वर में निर्णय लिया गया कि समाज में इन कार्यों से समाज की बहुत अधिक बदनामी होती है। अगर हमें मान सम्मान से जीना है तो इन कार्यों को बंद करना होगा। साथ ही साथ अगर कोई भी सामाजिक बंधु समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला ऐसा कार्य करते हुए पाया जाता है, तो उसके ऊपर सामाजिक दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिसके लिए सभी पदाधिकारी व आम जनों के द्वारा कवर्धा नगर के तीनों मोहल्लों में घर घर जाकर इस कार्य को बंद करने के लिए प्रेरित व निवेदन किया गया। इसके पश्चात जिले के इन कार्यों में लिप्त सामाजिक बंधुओं के पास जाकर इस कार्य को बंद करने हेतु निवेदन करने का निर्णय लिया गया।यह नियम आज दिनांक से लागू होगा।