अंबेडकरी जनसेवा संगठन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन हुआ
अंबेडकरी जन सेवा संगठन सारणी का कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर के द्वारा किया गया। कार्यालय के उद्घाटन में प्रदेश से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने अपने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सामाजिक सुधार एवं पिछड़ी जातियों के लिए किस प्रकार कार्य किया जाए इसकी रणनीति बताई। उन्होंने बताया कि हमारा सारणी क्षेत्र आदिवासी एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है इनकी समस्याओं के निवारण हेतु इस संगठन का निर्माण किया गया है। संगठन में सभी कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करना होगा तभी हम पिछड़ी जातियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ सकेंगे। तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता किरण तायड़े ने अपने विचार व्यक्त की किए। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों में शिक्षा की कमी है हमें सर्वप्रथम शिक्षित बनना होगा तब ही हमारा उद्धार हो पाएगा। इसके पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा महाजन द्वारा बताया गया कि संगठन को संचालित करने हेतु अनुशासन की आवश्यकता होती है। इस अनुशासन को बनाए रखने से ही संगठन की नींव मजबूत होंगी।इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मिथलेश चंदेलकर, कोषाध्यक्ष भरत खंडाग्रे, संगठन मंत्री मनोज मंडलेकर, रायसेन और नर्मदा पुरम जिला प्रभारी संदीप मस्की, बैतूल जिला अध्यक्ष एडवोकेट संभू पंडोले, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नवीन साहू, संजय लोखंडे, मनीष झरबड़े, अमर अतुलकर, अनिल टांडेकर, साजिद खान,शाहपुर ब्लांक अध्यक्ष लकी गुलबाके, शोएब खान, साबिर खान, राशिद खान, प्रवेश कुमार, गौतम, हरीश बोहित, दीपक बचले, विक्की कापसे, सुखदेव वाघमारे, अविनाश सिंदूर, नितेश अतुलकर, विनोद नागले, दीपक चौकीकर, मनीष चौकीकर, प्रफुल्ल जौजारे, सागर सोलंकी, दीपक खातरकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।