दिपावली के सीजन में परिवहन बसों द्वारा निर्धारित किराये से 50रुपये अधिक मनमाना लुटने का धंधा ।
दिपावली के सीजन में भोपाल सारनी छिंदवाड़ा चलने वाली प्राइवेट बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से 50 रुपए अधिक मनमाना किराया लिया जा रहा है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग की मिलीभगत लापरवाही से एक तो बिना परिमेट से बस वाहन चल रहे है। इस तरह की एक बिना परिमेट की अम्बे परिवहन बस बैतूल जिले के शाहपुर पुलिस थाने ने शिकायत में पकड़कर कार्यवाही की जानकारी हुई है।सनद् रहे कि भोपाल में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते और जांब करते हैं। त्यौहारों में घर आते है। और घर आने की जल्दबाजी सभी को होती है इसी का फायदा उठाकर भोपाल से सारनी छिंदवाड़ा चलने वाले प्राइवेट परिवहन बसे यात्रियों को ढुसढुस कर भरते बस वाहन एजेंट दलाल अभद्रता से पेश आते है जगह दिलवाने निर्धारित किराये से अधिक 50 रुपए लिये जाने लुटने का धंधा बना हुआ है। प्रशासन ध्यान आकर्षित कर उचित कार्यवाही करें।