Breaking News

भीमपुर ब्लाक के ग्राम नांदा में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

भीमपुर ब्लाक के ग्राम नांदा में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने  कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

बैतूल ।  भीमपुर ब्लाक के ग्राम नांदा में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन न्यायिक जांच कर पत्रकारों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की। पत्रकारों द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया कि 10सितम्बर 22 को ग्राम पाट में जब चिचोली के दैनिक ताप्ती दर्शन बैतूल के पत्रकार नातिन पिता विजय कुमार आर्य और भोपाल दैनिक स्वदेश के पत्रकार शंशाक सोनपुरिया सर्कुलर शिक्षक द्वारा छात्र को चाटा मारने से मरने की घटना समाचार संकलन करने गए थे। जहां स्कूल परिसर में मौजूद विकर्षक तुलसीराम यादव ने अपने भाई और रिश्तेदारों असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट किये जाने की घटना हुई। पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना से बैतूल जिले के पत्रकारों में रोष है घटना की निंदा करते हुए पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर न्यायिक जांच दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार, आनन्द सोनी,लक्ष्मीनारायण साहु, योगेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, राहुल नागले, संदीप वाइकर आशीष प्रजापति, सतीश साहु विष्णु गुप्ता,कलिराम पाटिल,राजमालवी मुकेश भरभरे आदि लोगों थे।

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …