Breaking News

छुआछूत मुक्त भारत यात्रा का कमलीवड़ा जिला पाटन गुजरात में हुआ भब्य स्वागत

छुआछूत मुक्त भारत यात्रा का कमलीवड़ा जिला पाटन गुजरात में हुआ भब्य स्वागत

क्या हुआछूत मुक्त भारत का सपना 2047 तक साकार होगा

प्रयागराज 02 अगस्त, छुआछुत मुक्त भारत यात्रा कमलीवड़ा गांव, पाटन व भाटसन गाव में किया छुआछुत मुक्त भारत यात्रा का स्वागत। यही गाव में 12 मई को दलित दूल्हे की बारात पर दबंगो ने पथराव कर मंडप को तोड़ दिया था। अब देखिये भाटसन गांव के लोगों का उत्साह जो बाबासाहेब का छुआछुत मुक्त भारत का सपना पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत से इस यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।प्रयागराज में छुआछूत मुक्त भारत यात्रा के संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने भीमरुदन यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया कि आने वाले 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने वाले है। देश की आज़ादी के पचहत्तर साल बाद भी देश में छुआछूत, ऊंच नीच का भेदभाव है जिसके लिये हमसब समानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डा. बाबा साहब ने हमे संविधान दिया लेकिन देश की सरकारों ने छुआछूत को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये है। एक तरफ देश में नई संसद भी बनाई जा रही है तो हम सभी दलित संगठन पूरे देश में एक देश-एक राष्ट्र भीमरूदन कार्यक्रम के माध्यम से एक एक रुपये के सिक्के इकट्ठा करते हुये बाबा साहब के नाम का एक हजार एक सौ ग्यारह किलोग्राम का पीतल का बना हुआ ज्ञान के प्रतीक संविधान शिल्पी डा. बाबासाहेब व पूरी दुनिया को शील, समाधि व प्रज्ञा का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध का सिक्का भारत सरकार को देंगे जिसमे सिर्फ एक ही सवाल होगा कि क्या जब देश अपनी आजादी का सेंचुरी मना रहा होगा तो क्या 2047 तक छुआछूत मुक्त भारत का सपना साकार होगा ? यह सिक्का 17 अप्रैल को गुजरात स्थित दलित शक्ति केंद्र अहमदाबाद में बनकर तैयार हो गया था जिसे देश के दलित संगठन 08 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को सौपेंगे।संयोजक रामबृज गौतम ने बताया की संवैधानिक मूल्यों समता स्वतंत्रता बंधुता व न्याय की अवधरणा से लोगों को जागरूक करने एवं डा. अम्बेडकर के मूल संदेश शिक्षित करो, संघर्ष करो व संगठित हो के संदेश को गांव गांव में पहुंचाकर हम सच्चे मायने में बाबा साहब के मिशन को पूरा कर सकते है। जिले के सभी सामाजिक संगठनों, अंबेडकरवादियों एवं प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों से इस कारवा को पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) से जुड़कर सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया।

Check Also

आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी छुआछूत बरकरार- रामबृज गौतम

🔊 इस खबर को सुने Kaliram आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी छुआछूत बरकरार- रामबृज गौतम …