Breaking News

देश से छुआछूत खत्म करने अस्पृश्यता मुक्त भारत सपने की याद में अस्पृश्यता का सिक्का नई संसद भवन में स्थापित करने हेतु अभियान यात्रा ‌शुरू किया।

देश से छुआछूत खत्म करने अस्पृश्यता मुक्त भारत सपने की याद में अस्पृश्यता का सिक्का नई संसद भवन में स्थापित करने हेतु अभियान यात्रा शुरू किया।

देश से छुआछूत खत्म हो अस्पृश्यता मुक्त भारत सपने को याद करने के लिए गुजरात के नव सर्जन ट्रस्ट ने 10फुट लम्बा 1000किलोग्राम का विशाल अस्पृश्यता पितल का सिक्के को नई संसद भवन में स्थापित करने के लिए 1अगस्त से अभियान यात्रा की शुरुआत कर दी है जो 1 अगस्त जारी रहेगी। बताया जाता है कि गुजरात के वयोवृद्ध दलित नेता ने भीम रूदन यात्रा निकाली है। जो डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर और देश में छुआछूत खत्म होते देखते उनके सपनों की याद में सिक्का बनाया गया है।सिक्के में एक तरफ डॉ बाबा साहेब आंबेडकर और दुसरे तरफ़ भगवान गौतम बुद्ध की भुमी स्पर्श मुद्रा की छवि अंकित है।

Check Also

निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल टिकट मिलने के मामले में असमंजस कांग्रेस ने सीट गंवाई ॽ

🔊 इस खबर को सुने Kaliram पुर्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बागरे के इस्तीफा मंजूरी …