Breaking News

कारगिल विजय दिवस पर शहिदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कारगिल विजय दिवस पर शहीद रणबाकुरो की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

मुन्नालाल कापसे 

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के समस्त पूर्व सैनिक एवं अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जी कापसे के द्वारा 26 जुलाई शाम 6 बजे को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में जय स्तंभ चौक सारणी उपस्थित होकर सभी पूर्व सैनिक  समाजिक कार्यकर्ता एवं समस्त लोगों मोमबत्ती प्रज्वलित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया जिसमें करगिल युद्ध लडे अध्यक्ष मुन्नालाल कापसे जी ने उस समय की घटनाओं को याद कर बताया कि बड़े संघर्ष से वह लड़ाई हमारे शाहिद जवानों ने लडी है  उस लडाई में देश के 527 जवाद देश के लिए कुर्बान हुऐ उसम समय को याद कर कापसे भावुक भी हो गयें फिर जोरदार भारत माता की जय और शहिद जवान अमर रहें के नारे लगाये गये इस करगिल विजय दिवस पर नायक सूबेदार रूपलाल उईके, हवलदार राजेंद्र कुमार सोनी, हवलदार प्रवीण कुमार सांडे, हवलदार बीके सरकार हवलदार, प्रकाश डिंडोंडे़ हवलदार अजय बर्ड, हवलदार गोस्वामी  हवलदार धनराज  बिसंद्रे , हवलदार शिवदयाल मसकोले, एवं समाजिक कार्यकर्ता एड राकेश महाले रमेश गव्हाडे, विनोद जगताप, रमेश हारोडे, नारायण चौकीकर, पंकज खेडकर, रवि राऊत, सहित अन्य लोगों उपस्थित थे समस्त शहर के सम्माननीय लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक संपन्न किया गया फिर एक बार उन 527 शहीद जवानों को शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Check Also

सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नही लिखी आरोप न्याय पद यात्रा के दौरान जान का खतरा, म.प्र.महिला नही है सुरक्षित श्रीमती निशा बागरे

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ …