Breaking News

बैतूल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 7 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव प्रचार में प्रत्याशियो का जोर सघन जनसंपर्क

बैतूल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 7 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव प्रचार में प्रत्याशियो का जोर सघन जनसंपर्क जनसंपर्क ।

पंचायती चुनाव के दुसरे दौर में  बैतूल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक -7 में 22 पंचायत 80 गांव शामिल है। यह जिला पंचायत क्षेत्र अनारक्षित है। इस सीट के लिए 1 जुलाई 22 को मतदान होना है, 9 प्रत्याशी मैदान में है, प्रत्याशियो के मतदाताओं से सघन जनसंपर्क और प्रचार प्रसार में जोर पकड़ लिया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक -7 से 9 प्रत्याशियो में पुरुष के अलावा महिला प्रत्याशियो ने ताल ठोकी है। जिसमें संगीता श्याम परतें,सीता एकराज यादव है। उमेश मिश्रा, फुलचंद यादव,राजा सिंह सरदार,मानूं मसकोले,झंलारे, राजेश आदि प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें से फुलचंद यादव भाजपा समर्थक और संगीता श्याम परतें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी है। फिलहाल चुनाव प्रचार सघन जनसंपर्क में फुलचंद यादव, संगीता श्याम परते और उमेश मिश्रा आगे दिख रहे हैं। संभवतः इन तीनों के बीच है कड़ा मुकाबला लग रहा है। जानकारी के अनुसार संगीता श्माम परतें आदिवासी महिला बगडोना निवासी गैस एजेंसी संचालक की पत्नी चुनाव चिन्ह बिलचा फावड़ा के लिए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना कोई नयी बात नही है पिछले चार चुनाव लड़ चुकी है। जिसमें सफल भी हुई असफल भी रही है। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश मिश्रा जुवाड़ी पंचायत के ग्राम किया कोयलारी चुनाव चिन्ह बल्व बुजुर्ग सभी समाज को साथ लेकर कार्य करने का अनुभव मिलनसार व्यक्तित्व वाले है।

Check Also

सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नही लिखी आरोप न्याय पद यात्रा के दौरान जान का खतरा, म.प्र.महिला नही है सुरक्षित श्रीमती निशा बागरे

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सारनी पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ एफ …