
सट्टा जुआ के खिलाफ शुद्धि अभियान दुसरी ओर सट्टा का धंधा, पुलिस का दोहरा चरित्र, रानीपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टा का धंधा बंद नही हुआ ।
एसपी सिमाला प्रसाद ने तीन महीने पहले जुआं, सट्टे के खिलाफ शुद्धि अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में जुआरियों, सटोरियों पर कई बड़ी कार्रवाई की गई थी। परिणाम स्वरूप काफी हद तक जुआ सट्टे के धंधे में अंकुश भी लगा,सट्टोरी और जुआरी भयभीत भी हुए। लेकिन रानीपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टोरियो किसी प्रकार का भय और अभियान का असर नही दिखा, कभी सट्टा का धंधा बंद नही हुआ। सट्टा चलने की खबर देने पर भी शुद्धि अभियान की पुलिस टीम कोई कार्यवाही नही कर रही है,ना एसपी महोदया मेडम ध्यान नही देने से दोहरा चरित्र देखने में आता है। रानीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में खुलेआम सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण डेरी आमढाना के बस स्टैंड के पीछे का विडियो देखा जा सकता है जिसमें सट्टा पट्टी कट रही है।इसी तरह पुलिस थाना क्षेत्र के लगभग तीन सौ मीटर की दूरी में रानीपुर के साप्ताहिक बाजार में सट्टा पट्टी कटती है।मेहकार में गांव मे सज्जू राठोर द्वारा चैतू नर्रे के घर में दुधावानी में बीच गांव में चारगांव, जांगड़ा, जुवाड़ी सट्टा पट्टी काटने का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है।पता चलता है कि रानीपुर एवं गांवों में सट्टेबाजी काम तथाकथित पुलिस के सहयोग से चल रहा है। पुलिस प्रशासन की छापामारी कार्यवाही की खबर सट्टोरियो तक पहुंच जाती है और सटोरी चौकन्ना हो जाता है। प्रतिदिन गांवों में चलने वाले सट्टे का कारोबारी खवाड़ चलाने वाले बैतूल के रहने वाले वाले बताते जाते हैं। सारनी पुलिस थाना क्षेत्र बगडोना बस्ती और सलैया सड़क मार्ग में साप्ताहिक बाजार के पास एक आदिवासी मकान में सट्टा पट्टी लिखने का काम चोरी छिपे हो रहा है।