Breaking News

*श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कोयला उद्योग में 80 प्रतिशत सफल – कॉम.कृष्णा मोदी*

श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कोयला उद्योग में 80 प्रतिशत सफल – कॉम.कृष्णा मोदी

पाथाखेड़ा।  केन्द्रीय सरकार द्वारा बिना सलाह लिए देश के 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 लेबर कोड में तब्दील  कर इसे लागू करने जा रही है। इसके आलावा 12 राष्ट्रीय मांगो को लेकर हुई हड़ताल  कोयला उद्योग में 80 प्रतिशत सफल रही है। वेकोली पाथाखेड़ा में एटक, एचएमएस, सीटू , इंटक यूनियन के आह्वान पर हड़ताल  80 प्रतिशत सफल रही l कॉमरेड मोदी ने बताया की श्रमिको द्वारा  की गई हड़ताल के बीच में बिजली संकट पैदा हो गया हुआ जिसका सीधा असर महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश में दिखा क्योंकि बिजली केंद्रों को कोयले की आपूर्ति करने वाली कोल इंडिया की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्लू सी एल) में हड़ताल का खासा असर रहा lकॉमरेड कृष्णा मोदी एटक कोल फेडरेशन की ओर से इस शानदार सफलता पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए अभिनन्दन किया। तथा आशा व्यक्त कि है की इसी प्रकार भविष्य में एकता के साथ संघर्ष जारी रहे।।

Check Also

दशहरा अशोका विजय दशमी धम्म प्रवर्तन दिन है सभी का मंगल हो

🔊 इस खबर को सुने Kaliram दशहरा अशोका विजय दशमी बुद्ध प्रवर्तन दिन है सबका …