Breaking News

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,बलात्कार के विरोध में मीरयालागुंडा तेलांगाना से राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक साईकिल यात्रा पर निकला युवक बैतूल पहुंचा ।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,बलात्कार के विरोध में मीरयालागुंडा तेलांगाना से राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक साईकिल यात्रा पर निकला युवक बैतूल पहुंचा ।

बैतूल।

देश मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,बलात्कार के  विरोध में  तेलांगना ,मीरयालागुडा से राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक संकल्प यात्रा पर निकला 35 वर्षीय युवक ऋषिकेश राजू बेतूल मिडिया सेंटर पहुंचा ।जहां माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पवार द्वारा उसका स्वागत सत्कार किया गया तथा उनसे बातचीत की ।बातचीत के दरमियान ऋषिकेस्वर  राजू ने बताया कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला जारी है । राष्ट्रीय अपराध सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट है कि देश भर में प्रतिदिन औसतन 77 बलात्कार के मामले दर्ज किए जा रहे हैं ।जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।  2012 की कुख्यात घटना के बाद बलात्कारियों के लिए अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए कानून में संशोधन किया जाना चाहिए था । अपराधियों को दंडित करने के लिए कानून बने हैं लेकिन वे ढीले है ।  यदि ऐसी हैं स्थिति रही तो जहां अपराधी निरंकुश हो जाएंगे ।और महिलाओं पर अत्याचार पहले भी होते थे अब भी हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे । इन सारे आपराधिक मामलों के खिलाफ 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऋषिकेशवर राजू तेलंगाना से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक की यात्रा के लिए निकले हैं ।

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …