Breaking News

बुंदेलखंड नाटय महोत्सव- डा मोहनलाल पाटील सम्मानित हुए

बुंदेलखंड नाटय महोत्सव- डा मोहनलाल पाटील सम्मानित हुए

भोपाल : दिनांक 18 जनवरी 2022 को रंगश्री लिटिल बैले ट्र ट्रुप, सभागार, एलबीटी में द रिफ्लेक्शन सोसायटी फाॅर परफाॅर्मिंग आर्ट एंड कल्चर  व्दारा *संस्कृति मंत्रालत्र भारत सरकार की सांस्कृतिक समारोह प्रस्तुति अनुदान योजना के तहत बुंदेलखंड नाट्य महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया था*।  इस 7 दिवसीय समारोह में लोकनुत्य बधाई, त्यात्या टोपे, बूढ़ी काकी, पन्ना धाय, लोक न्युत्य बरेदी, हिरदेशाह लोधी, लोक न्युत्य नौरता, रणभूमि की नायीका, लोक न्युत्य ढिमरयाई, जलियांवाला बाग, बुन्देली लोक गायन, रानी अवंती बाई, कफन और रामप्रसाद बिस्मील का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन भोपाल शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, दलित, शोषित, पिडित जनता के बीच निरंतर 50 वर्षो से सेवारत एवं कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने वाले *डाॅ. मोहनलाल पाटील को आज संस्था की अध्यक्षा नाहिद तनवीर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अभिनेता श्री राजिव वर्मा की उपस्थिति में सम्मानित किया*। इस अवसर तनविर अहमद, प्रकाश रणवीर और सभी कलाकार उपस्थित थे

Check Also

बुध्ददीप बुध्दविहार अयोध्या नगर में चिवरदान, भोजनदान और धम्मदान का कार्यक्रम संपन्न

🔊 इस खबर को सुने Kaliram 💦बुध्ददीप बुध्दविहार अयोध्या नगर में चिवरदान, भोजनदान और धम्मदान …