Breaking News

बिटिया दिवस पर बिटिया गांव में 60 नेमप्लेट लगाई

बिटिया दिवस पर बिटिया गांव में 60 नेमप्लेट लगाई

बैतूल- बैतूल जिले के बोरगांव पंचायत की बिटिया गांव में आज ग्रामीणों को ऐसी सौगात मिली कि वे हतप्रभ रह गए बिटिया गाव में बेटी दिवस लाडो फाउंडेशन द्वारा मनाया गया जिसमें लाडो फाउंडेशन द्वारा 80 घरों के इस गांव में 60घरों की पहचान अब बेटियों के नाम से पूरे जिले में जानी जाएगी सर्वप्रथम लाडो फाउंडेशन द्वारा बेटियों की पूजा कर पांव पखारे गए और उनका आशीर्वाद लेकर उनके घरों पर जाकर नेम प्लेट लगाई गई ,बिटिया दिवस पर यह संयोग ही है कि बिटिया दिवस के अवसर पर बिटिया गांव अब बेटियों के नाम से जाना जाएगा।

वीओ इस अवसर में कहा कि बिटिया दिवस के अवसर पर बिटिया गांव में लाडो फाउंडेशन पहुंचा। संस्था के संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि उन्होने आज इस गांव में बिटियाओं के नाम की 60 नेमप्लेट वितरित की है और अब इनके घर की पहचान इनके नाम से होगी। उल्लेखनीय है कि बेटीयों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से लाडो फाउंडेशन संस्था पूरे भारत में यह अभियान चला रही है। 

 

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …