Breaking News

शिक्षा में गुणात्मकता सर्वोपरि लक्ष्य हो- कलेक्टर

शिक्षा में गुणात्मकता सर्वोपरि लक्ष्य हो- कलेक्टर
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
श्रेष्ठ कार्य करने वाली शालाएं पुरस्कृत होंगी     

बैतूल, 15 सितंबर 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शिक्षा विभाग के अमले से कहा है कि वे शिक्षा में गुणात्मकता को अपना सर्वोपरि लक्ष्य रखें। शैक्षणिक आकलन अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से प्रतिमाह तीन श्रेष्ठ शालाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही गत माहों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार करने वाली शालाएं भी पुरस्कृत होंगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक आकलन शालाओं में निरीक्षण एवं शालाओं द्वारा किए जा रहे अध्ययन-अध्यापन कार्य की गुणवत्ता पर आधारित होगा।
कलेक्टर श्री बैंस द्वारा बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसीसी एवं समग्र शिक्षा अभियान के अमले के साथ इंजीनियर्स की बैठक ली गई। बैठक में विद्यार्थियों के नामांकन, अशासकीय शालाओं में नि:शुल्क प्रवेश, गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे इत्यादि के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने भीमपुर, चिचोली एवं प्रभातपट्टन में लंबित कुछ निर्माण कार्यों की स्थिति पर असंतोष जताते हुए संबंधित उपयंत्री को सुधार लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया, जिला परियोजना समन्वयक श्री सुबोध शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संजीव श्रीवास्तव सहित शिक्षा विभाग का मैदानी अमला मौजूद था।

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …