Breaking News

युवा पत्रकारों के जन सहयोग से निकाला गया पुलिया के किनारे का गंदा पानी।

*युवा पत्रकारों के जन सहयोग से निकाला गया पुलिया के किनारे का गंदा पानी*

*आशा की नई उड़ान टाइम के लिए संदीप वाईकर की खास खबर*

बोरदेही । पत्रकार के जन सहयोग से पुलिया का रुका हुआ पानी निकालने की व्यवस्था की जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयां हो रही थी इस पानी निकासी की व्यवस्था स्वयं बोरदेही के  युवा पत्रकारों द्वारा मजदूर लगा कर रुका हुआ पानी को नदी में निकालने की व्यवस्था बनाई गई | राहगीरों के माध्यम से बताया गया कि बारिश में नदी में बाढ़ आने से नालियाँ पुरी तरीके से जाम हो गई थी | जिससे पानी निकासी की सतह पर रेत एवं मिट्टी फंस जाने से पानी पुरी तरह से नहीं निकल पा रहा था | जिसमें आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही थी | जिसमें पानी थमने से गढढे हो रहे थे |जिसमें  दुर्घटना होने की संभावना बन गई थी | जिसमें बोरदेही के  युवा पत्रकारों ने तत्काल अपनी सुझबुझ से निर्णय लेकर मजदुर लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई |  जिसमें बिट्टू सलूजा युवा पत्रकार संदीप वाईकर एवं सूर्यप्रकाश शेटे  ग्राम के भवेद्भ साहू जितेश पवार नवीन नागवंशी एवं संदीप चौरे द्वारा जन सहयोग किया गया |

|

Check Also

छोटे बैनर के पत्रकार कर रहे बड़े काम*

🔊 इस खबर को सुने Kaliram *छोटे बैनर के पत्रकार कर रहे बड़े काम* मुलताई। …