होशंगाबाद जिले के बाबई के ग्राम चोराहेट में रहने वाला युवक सोमेश चौधरी बीती रात अपने गांव की तरफ आ रहा था. इसी दौरान रस्ते में कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.फिर एक धारदार हथियार से युवक के दोनों हाथ काट दिए और मौके से फरार हो गए. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां मौके पर पहुंचे और तुरंत पीड़ित युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी होती है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है। पीड़ित से पुर्व में मारपीट हो चुकी है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
