Breaking News

समझो तो संविधान लाइव डायलॉग्स कार्यक्रम का शानदार समापन – संस्था आजाद शिक्षा केंद्र

समझो तो संविधान लाइव डायलॉग्स कार्यक्रम का शानदार समापन – संस्था आजाद शिक्षा केंद्र

आजाद शिक्षा केंद्र खेतासराय के कार्यालय में समझो तो संविधान लाइव डायलॉग्स कार्यक्रम कम्युनिटिनी द यूथ कलेक्टिव तथा प्रवाह संस्था दिल्ली के सहयोग से मार्च माह से शुरू होकर जून में समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित विमेन फाइट नई दिल्ली कि शोभना स्मृति ने किया। जिसमें बच्चों ने अपना अनुभव बताया कि समुदाय में जाकर 80 के दशक में क्या था यह जानकारी ली धर्मगुरुओं से बातचीत किया। इस कार्यक्रम को फैसिलिटेड ज्योतिका श्रीवास्तव व आफताब आलम ने किया। फैसिलिटेटर ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख निसार खान की निगरानी व सहयोग से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार ,कर्तव्य , मूल्य से अवगत करा कर बच्चों व युवाओं का दो ग्रुप बनाकर जिसे को हर्ट का नाम दिया गया। यह ग्रुप 14 से 17 वर्ष के बच्चों का 18 से 25 वर्ष के युवाओं का रहा। अड्डा के माध्यम से सामाजिक मतभेद , हिंसा चाहे किसी भी कारण से हो उचित नहीं है ,फेक न्यूज़ पर अंधविश्वास को खत्म करके कैसे विश्वास की ओर बढ़ा जाए, डिजिटल चीजों के साथ साथ पेन और पेपर का इस्तेमाल भी जरूरी है जिसके लिए पत्र लेखन का कार्य, विभिन्न शब्दों से कहानी का निर्माण, सैम और समैथा की कहानी के माध्यम से प्रश्न बनाना व प्रश्न पूछना सिखाया गया ,व गाने का निर्माण करना व गाने का मीडिया प्रोडक्ट तैयार किया ,चुटकी ताली ,बाथ टब बजाकर एक अलग ध्वनी निकालना जो कि यह दर्शाता है कि विभिन्नता के होते हुए हम एक संगीत का निर्माण कर सकते हैं जोकि अपने देश की विभिन्नता में एकता को दर्शाता है यह कार्यक्रम ऑफलाइन और लॉकडाउन लगने के बाद ऑनलाइन पूरा कराया गया ऑनलाइन कार्यक्रम से बच्चे /युवाओं को जूम ऐप डाउनलोड करना और उस पर मीटिंग करना, चैट बॉक्स में मैसेज डालना, व्हाट्सएप पर मैसेज का आदान प्रदान करना ,इंस्टाग्राम का प्रयोग करना सिखाया गया दो बच्चों को लॉकडाउन में पैसे के अभाव के कारण फोन रिचार्ज की समस्या थी उनका रिचार्ज करा कर कार्यक्रम से जोड़ा गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुफियान अहमद आफताब आलम का पूर्ण सहयोग रहा संस्था के अध्यक्ष निसार अहमद खान ने संस्था के बारे में बताते हुए यह बताया कि कार्यक्रम 46 बच्चे/युवाओं के साथ आज संपन्न हो रहा है और जुलाई माह से यह पुनः आगे चलेगा। शोभना स्मृति ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि आगे कार्यक्रम में आप लोग जुड़े जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके। प्रतिभागियों में पुरस्कार स्वरूप लड़कों को प्रमाण पत्र, सैनिटाइजर, मास्क ,पेन दीया गया इन्हीं सामग्री के साथ लड़कियों को जागरूक करने के लिए सेनेटरी पैड भी दिया गया। पेन ,सैनिटाइजर,मास्क  मीडिया साथी तथा अन्य उपस्थित लोगों को भी दिया गया। हिंदू मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष शकील अहमद बीनू चौधरी रिमू व सबीहा उपस्थित रहे ।

Check Also

वाल्मीकि जयंती के बहाने स्वच्छकार समाज को गुलाम बनाए रखने का षडयंत्र

🔊 इस खबर को सुने Kaliram सरकार रच रही वाल्मीकि जयंती के बहाने स्वच्छकार समाज …