Breaking News

Change.org की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने एयर इंडिया के पायलटों को वेतन के साथ बहाल करने के निर्देश दिए।

कोरोना के महामारी के दौरान देश व्यापी लोकडाउन में बहुत लोग विदेशों में फंसे गया थे। विदेशों में फंसे लोगों को भारत में लाने के लिए जान जोखिम में डालकर कर ऐयर इंडिया के पायलटों ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में घंटों उड़ान भरके लोगों को स्वदेश सुरक्षित लाया था।  एयर इंडिया के पायलटों के सहासिक  कार्ययोजना की प्रशंसा भी हुई लेकिन ऐयर इंडिया ने गलत आरोप लगाते हुए 50 पायलटों को बर्खास्त भी कर दिया था। जिसके दौरान Change.org की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय को याचिका दाखिल हुई, और उच्च न्यायालय ने अहम ऐतिहासिक फैसला देते हुए वेतन के साथ बहाली के निर्देश भी दिए।

Check Also

बैतूल जिला सारनी क्षेत्र के कद्दावर आम्बेडकरी कलिराम पाटिल आरपीआई के प्रदेश महामंत्री मनोनीत किए गए।।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram बैतूल जिला सारनी क्षेत्र के कद्दावर आम्बेडकरी कलिराम पाटिल …