Breaking News

चुनावी राज्यों के राजनैतिक रोड-शो में एवं हरिद्वार के कुंभ मेले में साधु-संतों श्रद्धालुओ की अपार भीड़ लेकिन कोई कोरोना नहीं ।

चुनावी राज्यों के राजनैतिक रोड-शो, हरिद्वार के कुंभ में में साधु-संतों श्रद्धालुओ की अपार भीड़ लेकिन फिर भी कोरोना नहीं।

इस समय कोरोना संक्रमण बिमारी का प्रकोप बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्त रवैया अपना लिया है। 144धारा लाकडाउन तक का उपयोग करना शुरू कर दिया है।  साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया है सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है, शोक कार्यो में 25और विवाह कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों की पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।मास्क लगाना, डिस्टेस्टिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। कर्मचारीयों को मास्क लगाकर काम करने का निर्देश दिया है।मास्क नही लगाने वाले इधर-उधर घुमाने वालों पर अपराधियों की तरह मारन पिटने का आदेश पुलिस को दे दिया गया है।कटेन्टेमेंट उल्खन  पर एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है।इस कोरोना ने लोगो की रोजी रोटी खत्म और बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्बाद कर दिया है भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कोरोना संक्रमण तो पुरे देश में एक जैसा फैलेगा।लेकिन देश के पांच राज्य पश्चिम बंगाल,आसाम, केरल, तामिलनाडु, पाण्डेचेरी में चुनाव चल रहे है नेताओं के अपने लाखों हजारों के साथ रोड शो, आम सभा हो रही है। जहां कोई माक्स ना ही कोई डिस्टेस्टिंग का पालन फिर भी किसी कोरोना हो रहा ना ही कोई मर रहा,ना ही फैल रहा है। हरिद्वार में कुंभ का मेला चल रहा है। जहां 27 फरवरी से हजारों लाखों की संख्या साधु संत श्रृद्धालू पहुंचकर शाही स्नान कर रहे है। लेकिन वहां भी कोई कोरोना सरकार को दिखावे नही रहा है।ना ही कोरोना पहुंच रहा है।कोरोना संक्रमण महामारी का अजीब खेल चल रहा है। कोरोना को कब आना है कब नहीं दिन फिक्स कर लिया है। शनिवार और रविवार कोरोना आने का दिन है इस लिए शासन दो दिन लोकडाउन लगाया जा रहा है। जहां चुनाव चल रहे  शाही मेले जहां साधू संत हजारों लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं वहां कोरोना जा ही नही रहा है। चुनाव में राजनैताओ के चुनाव प्रर्दशन बगैर भीड़ के सफल नही हो रहा है।  कोरोना के दवा वेक्शीन बनकर तैयार हो चुकी है।वेक्शीन के डोज लगना शुरू हो गये है।फिर कोरोना से डरने की जरूरत क्यो है। यह समझने की आवश्यकता है। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर माक्र्स जरुर लगाये। घर में सेनेटाइजर और साबुन से हर समय हाथ धोए

Check Also

निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल टिकट मिलने के मामले में असमंजस कांग्रेस ने सीट गंवाई ॽ

🔊 इस खबर को सुने Kaliram पुर्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बागरे के इस्तीफा मंजूरी …