Breaking News
Featured Video Play Icon

पुलिस कि सरेआम गुंडागर्दी मास्क नही पहने पर अपराधियों की तरह मारपीट दबोचा गया।

पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी मास्क नही पहने पर अपराधियों की तरह मारपीट धर दबोचा गया।

घटना म.प्र. इन्दौर परदेशी पूरा की है। मार्क्स नही पहने पर अपराधियों की तरह दोपुलिस कर्मीयों ने मारपीट की और धर दबोचा गया। कोरोनावायरस की महामारी से आम लोगों को इतना डर नही जितना पुलिस की गुंडागर्दी से है।लोकडाउन कोई एमरजेंसी नही होता।आम आदमी अपने जरूरी कार्य आजा सकता है। पुलिस का केवल काम होना चाहिए कि आम लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।सम्मान के साथ पुछताछ करे,समझाइश देकर छोड़ दें ना कि तू ये गाली गलौज करें मारपीट करने की यह कानून भी अधिकार नही देता।  उस व्यक्ति ने कौन सा इतना बड़ा अपराध कर दिया था और मारने का हक पुलिस वालों को किसने अधिकार दिया, पुलिस वालों की खुलेआम गुंडागर्दी है। बाप को पीटता देख उस व्यक्ति का लड़का किस तरीके से रो रहा है यह दृश्य देख कर दिल दुखता है। पुलिस के बड़े आलाकमान और मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेकर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ऐसी मांग करते हैं।

नोट इस खबर को अधिक से सेर करें गुंडागर्दी पुलिस कर्मियों  के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन सरकार पर दबाव बनाये

Check Also

छतरपुर जिले के बहक्सवाहा क्षेत्र में हिरो की खदान के लिए के वनों की हत्या, पर्यावरण प्रभावित, विनाश कारी स्थिति निर्माण की संभावना।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र में हिरो की खदान …