Breaking News

जनरल डिब्बा किया खत्म, गरीब के लिए रेलवे से यात्रा करना हुआ महंगा

अब तक रेल्वे से यात्रा करना  सस्ता और सुलभ सुविधा जनक रहा है। गरीब से गरीब बेरोजगार व्यक्ति रेलवे के जनरल डिब्बे में बैठकर आसानी से  यात्रा करता रहा है। लेकिन अब गरीब और बेरोजगार के लिए रेलवे से यात्रा करना आसान नही  महंगा हो गया है। सरकार ने रेलगाड़ी से जनरल डिब्बा ही हटा दिया है। रेल यात्रा में रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया गया है। कोई भी यात्री रिजर्वेशन के बिना यात्रा नही कर सकता है।कम खर्च में होने वाली यात्रा की सुविधा को खत्म करने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है।

Check Also

निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल टिकट मिलने के मामले में असमंजस कांग्रेस ने सीट गंवाई ॽ

🔊 इस खबर को सुने Kaliram पुर्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बागरे के इस्तीफा मंजूरी …