घोड़ाडोंगरी – स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर कार्रवाई करते हुए झिल्पानदि के जंगल में पांच जुआरियों को पकड़ा जहां मौके से ताश के 52पत्ते 13730 रूपए तीन मोटरसाइकिल जब्त किया। पकड़े गए जुआरियों में अनिल, हेमराज, निखिल, इमरान, हिमांशु है। जब्त किए हुए मोटरसाइकिल को चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। आरोपीयों पर जुआ एक्ट पर कार्रवाई की गई।
Check Also
एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उसके बेटे अभियान त्रिपाठी की हत्या के साजिश के सातवां आरोपी गिरफतार
🔊 इस खबर को सुने Kaliram बैतूल – एडीजे महेंद्र त्रिपाठी एवं उनके बेटी अभियानराज …