Breaking News

राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीति से टेंट व्यवसाई संकट में

राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीति से टेंट व्यवसायी संकट में:
बैतूल। टेंट, साउंड, डीजे, हलवाइ , बिछायत, लाईटिंग बैंड, चलित लाईटिंग, मैरिज गार्डन, केटर्स, छोड़ा बग्गी, फ्लावर्स आदि व्यवसासियों ने आर्थिक संकट की मांग को लेकर बैतूल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व बड़ी संख्या में जिले से आए व्यवसायी शहीद भवन में एकत्रित हुए जहां से बैतूल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में रैली के रूप में जाकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में निलय डागा ने कहा कि आगामी नवम्बर-दिसम्बर में शादी विवाह के कार्यक्रम आयोजनों को लेकर व्यवसायियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शासन-प्रशासन से हम मांग करते है कि आगामी समय में ऐसी गाईड लाइन तैयार की जाए जिसमें टेंट व्यवसासियों से जुड़े किसी भी व्यापारी को रोजगार की मार ना झेलनी पड़े और सभी को रोजगार प्राप्त हो सके और उनके परिवार को आर्थिक संकट ना झेलना पड़े। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण टेंट व्यवसायी आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। टेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लल्लन सोनपुरे ने बताया कि पूर्व में टेंट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लॉक डाऊन के कारण आए आर्थिक संकट से अवगत कराया गया था लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई शासन-प्रशासन से सहायता प्राप्त नहीं हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धोटे ने कहा कि शासन द्वारा जो वर्तमान में शादी एवं अन्य सामाजिक धार्मिक कार्यो में 10-10 लोगों की अनुमति के आदेश दिए हैं जो अनुचित हैं। सभी व्यवसासियों की मांग है कि सभी कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर करने की अनुमति प्रदान करें। सहसंभाग प्रभारी रवि माकोड़े ने कहा कि वर्तमान आदेशानुसार जो बड़े स्तर पर गणेश स्थापना होना, त्यौहार ना मनाना, यह आदेश भी टेंट व्यवसासियों के विरूद्ध है या फिर हमें जिले भर के टेंट संबंधित व्यवसायियों को आर्थिक मदद या उसके एवज में प्रदेश सरकार जीवन निर्वाह भत्ता दे। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर नारायण सोनी, संतोष ठाकुर, अज्जु ठाकुर, अशोक राठौर शोहेब खान संदीप रागड़े, राजू सोनी, कृष्णा सोनारे, रितेश साहू, संजु सोनी, छोटू बारस्कर,राकेश पूरी,नवनीत पांसे,सिकन्दर,मनोज रामपुरे,साकिर भाई,बन्टी राजपूत रमन विश्वकर्मा, बंडु महाले, बलवीर रजक, प्रभु माकोड़े, अशोक राठौर, सुभाष खरे, हेमराज नागले, अशोक कुंभारे, सुनील मोखेड़े, कैलाश पंवार, राजेश पोटफोड़े सहित जिले के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …