Breaking News

गरीब कल्याण योजना रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षणो का आयोजन

  • गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत प्रशिक्षणों का आयोजन
    बैतूल, 17 जुलाई 2020
    कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा ने बताया कि भारत सरकार की गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत केन्द्र द्वारा बैतूल विकासखंड के ग्राम गोंडीगवला एवं सेलगांव में तीन-तीन दिन के प्रशिक्षण आयोजित किए गए। प्रशिक्षण में ग्राम गोंडीगवला में अजोला खाद उत्पादन तकनीकी एवं ग्राम सेलगांव में केंचुआ खाद उत्पादन तकनीकी पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इन प्रशिक्षणों में उन प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया गया है जो लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों से वापस बैतूल जिले में आए हैं।
    डॉ. वर्मा ने बताया कि यह तकनीकी प्रशिक्षण कौशल विकास के लिए किए जा रहे हैं जिससे इन वापस आए श्रमिक स्वरोजगार प्रारंभ कर सकें। इन तीन-तीन दिवस के प्रशिक्षण में दोनों गांवों के 70 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. संजीव वर्मा नोडल ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहे हैं। साथ ही केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों श्री आर.डी. बारपेटे, डॉ. अनिल शिंदे, श्रीमती रिया ठाकुर, डॉ. संजय जैन, इंजी कुमार सोनी आदि के द्वारा भी अपने-अपने विषयों पर इन युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में तकनीकी जानकारी के अतिरिक्त कोविड-19 से बचाव के उपाय भी इन युवाओं को बताए जा रहे हैं

Check Also

शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बांगरे काआमला सारनी विधानसभा चुनाव लड़ना तय।

🔊 इस खबर को सुने Kaliram शासन से इस्तीफा मंजूर निशा बागरे का आमला सारनी …